Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes: सिखों के पहले धर्म गुरु और संस्थापक गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. साल 2024 में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 15 नवंबर 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है.  गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारों में पाठ और लंगर होता है. संगत इस पर्व की खुशियां मनाती है. इस खास पर्व के मौके पर अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं और दें बधाई.



  • खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
    हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो
    जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
    तो आपके सर पर सदा गुरु नानक देव का हाथ हो
    गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं


 



  • हो लाख-लाख बधाई आपको
    गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
    खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
    दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
    Happy Guru Nanak Jayanti 2024


 



  • वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए
    आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए
    गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!


 



  • नानक नाम जहाज है,
    चढ़े सो उतरे पार तू ही मेरा राखिया,
    तू ही सिरजनहार
    गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!


 



  • सतगुरु सबके काज सवारें,
    हम सभी के आप रखवारे सतनाम वाहे गुरु,
    वाहे गुरु जी दा खालसा,
    वाहे गुरु जी दी फतेह
    गुरुपर्व 2024 की हार्दिक बधाई!


 



  • मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
    आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
    गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
    गुरु नानक जयंती की लख लख बधाइयां


 



  • इस जग की माया से छूट जाए मोह मेरा
    वाहे गुरु कर दो ऐसी महर कि बस जुबां पर नाम हो हमेशा तेरा
    गुरु नानक जयंती की लख लख बधाइयां


 



  • नानक नाम जहाज है,
    चढ़े सो उतरे पार तू ही मेरा राखिया,
    तू ही सिरजनहार
    गुरुपर्व 2024 की हार्दिक बधाई!


 



  • सतगुरु सबके काज सवारें,
    हम सभी के आप रखवारे सतनाम वाहे गुरु,
    वाहे गुरु जी दा खालसा,
    वाहे गुरु जी दी फतेह
    गुरुपर्व 2024 की हार्दिक बधाई!


 



  • नानक नीच कहे विचार,
    वारेया ना जावां एक वार,
    जो तुध भावे साईं भली कार,
    तू सदा सलामत निरंकार।
    गुरुपर्व 2024 की हार्दिक बधाई!


Sankashti Chaturthi 2024: गणाधिप संकष्टी चतुर्थी कब है, नोट कर लें डेट, मुहूर्त, गणपति पूजन विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.