Happy Guru Purnima 2022 Quotes: गुरु पूर्णिमा पर अपने प्रिय गुरुओं को दें बधाई, भेजें ये शुभकामनाएं संदेश
Happy Guru Purnima 2022 Quotes: 13 जुलाई 2022 को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. गुरु को सम्मान देने के लिए गुरु पूर्णिमा पर उन्हें ये व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Happy Guru Purnima 2022 Quotes: हर वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 13 जुलाई 2022 को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022 Date) मनाई जाएगी. शिवपुराण के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु के अंशावतार वेदव्यास जी (Rishi Ved vyas Birthday) का जन्म हुआ था. महर्षि वेद व्यास जी को प्रथम गुरु की भी उपाधि दी जाती है क्योंकि गुरु व्यास ने ही पहली बार मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान दिया था. जीवन को सुंदर बनाना, निष्काम और निर्दोष करना ही सबसे बड़ी विद्या है. इस विद्या को सिखाने वाला ही सद्गुरु कहलाता है. आप भी अपने गुरु को सम्मान देने के लिए गुरु पूर्णिमा पर उन्हें ये व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है
गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन
नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते
जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से गुरु अपना फर्ज निभाता है
Sawan 2022 Shopping: सावन में अगर खरीद ली ये 6 चीजें, तो जीवनभर नहीं होगी पैसों की कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.