Happy Guru Purnima 2024 Quotes: गुरु पूर्णिमा के शानदार कोट्स अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2024 Quotes: गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को है. इस दिन गुरुजन को कुछ खास मैसेज, कोट्स (Guru purnima quotes) भेजकर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकते हैं.
Happy Guru Purnima 2024 Quotes: गुरु के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने के लिए हर साल आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha purnima) पर गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं को समर्पित हैं. गुरु पूर्णिमा का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि शैक्षिक और सामाजिक नजरिए से भी खास है.
इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. गुरु पूर्णिमा पर कुछ खास मैसेज, कोट्स और इमेज प्रियजनों और अपने गुरुओं को भेजकर गुरु के प्रति आपकी सम्मान व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है. गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये शानदार शुभकामनाएं.
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
मां-बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Kanwar Yatra 2024: कंवडिये क्यों बोलते हैं ‘बोल बम बम भोले’ बेहद खास है वजह, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.