Happy Hanuman Jayanti Wishes: कन्नड कैलेंडर के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. 5 दिसंबर 2022 यानी आज कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ दक्षिण भारत में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. वहीं उत्तर भारत में हनुमान जयंती चैत्र माह में मनाई जाती है.


मान्यता है कि हनुमान जयंती पर व्रत रखकर जो पूर्ण श्रद्धा के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना करता है हनुमान जी उसके सभी संकटों का नाश करते हैं. कलयुग में बजरंगबली को जल्द प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है. इनकी भक्ति करने वालों को कभी धन, सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती. आज इस पावन अवसर पर आप भी अपनों को इन मैसेज के जरिए कुछ खास अंदाज में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.


संकटमोचन की पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है


जो करते हैं सच्च मन से बजरंगबली की भक्ति


उनका अज्ञान दूर हो जाता है


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का


पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,


मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


जिनके मन में है श्रीराम


जिनके तन में हैं श्री राम


जग में सबसे हैं वो बलवान,


ऐसे प्यारे मेरे हनुमान


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


भूत पिशाच निकट नहीं आवे


महावीर जब नाम सुनावे


नासे रोग हरे सब पीरा


जपत निरंतर हनुमत वीरा


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का


अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का


लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का


सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


पहन लाल लंगोटा


हाथ मैं है सोटा


दुश्मन का करते है नाश


भक्तों को नहीं करते निराश


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे


करते तुम भक्तों के सपने पूरे


मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे


राम-सीता को लगते सबसे प्यारे


हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं


Saphala Ekadashi 2022: इस साल की आखिरी एकादशी कब है ? जानें डेट, मुहूर्त और महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.