Happy Hanuman Jayanti Wishes: साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है एक चैत्र माह और दूसरी कार्तिक महीने में. उत्तर भारत में हनुमान जी का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार त्रैतायुग में इसी दिन पर अष्ट सिद्धि, नौ निधि के दाता महाबली मारुति नंदन यानी कि हनुमान ने केसरी और माता अंजना के घर जन्म लिया था. इन्हें पवनपुत्र भी कहा जाता है.
मान्यता है कि जो भक्त पूर्ण श्रद्धा से हनुमान जयंती पर व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा करता है उसके जीवन में कभी दुख और तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ता. संकटमोटन की भक्ति करने वाले को धन, संपदा, सुख, सफलता, प्राप्त होती है.साथ ही वह तेजस्वी और पराक्रमी बनता है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को मैसेज, संदेश और बजरंगी की भक्ति से भरे वॉलपेपर भेजकर हनुमान जंयती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान का नाम है कलयुग में महान
कोई भी संकट आए भारी
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का.
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
दुख और कष्टों का नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम
सब संकट का विनाश होता है ।।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.