Happy Hanuman Jayanti 2023 Images, Wishes: 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है. हनुमान जी को संकट मोचक कहा गया है. ये श्रीराम के परम भक्त और शिव के रुद्रावतार हैं. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है खासकर मंगलवार के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की साधना से जीवन में मंगल ही मंगल होता है. हनुमान जी के कई नाम हैं जैसे मारुति नंदन, केसरीनंदर, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र, महावीर आदि. हनुमान जयंती के दिन इस साल महालक्ष्मी योग का संयोग बन रहा है. इस दिन गुरुवार और महालक्ष्मी योग का संयोग होने से बजरंगबली और लक्ष्मीनारायण का आशीर्वाद मिलेगा. कहते हैं हनुमान जी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे आरोग्य, बल, बुद्धि, धन और सुख का वरदान मिलता है. इस बार हनुमान जयंती के पवित्र अवसर पर कुछ अलग अंदाज में रिश्तेदारों और दोस्तों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेजें.


हनुमान है राम को सबसे प्यारे 
वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया


प्रेम प्रतिताही कापी भजे
सदा धरे उर ध्यान
तेहि के कारज सकल शुभ
सिघ करे हनुमान


पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना 
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना 
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का 
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का


राम का हूं भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं, निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं


जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम 
पड़े जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए आए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं 
दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं


दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं
दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है


हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे


हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान


Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर ये 5 काम करने की भूल न करें, अशुभ होंगे परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.