Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. साल 2024 में हनुमान जयंती 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन पड़ रही है. इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस पावन शुभ दिन के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ये शानदार कोट्स और हनुमान जयंकी के मैसेज और भेजें इस दिन की बधाई.


संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!




जिन्हें राम जी का वरदान है
जिनकी शान है गदा धारी
जिनकी बजरंगी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान हैं.
हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!




भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.




आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान जयंती की शुभकामना!




भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.




जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं




हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
 





जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं



अंजनी के लाल मैं पानी
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना


जय श्री राम जय हनुमान
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजानी पुत्र पावन सूत नामा,
जय श्री राम जय हनुमान




Hanuman Jayanti 2024: दिल्ली का मरघट वाले बाबा का मंदिर, क्या है इस मंदिर का इतिहास, जानें विशेषता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.