Hanuman Jayanti 2024 Wishes: कलियुग में हनुमान जी को सबसे ताकतवर देवता माना जाता है. माता सीता ने इन्हें चिरंजीवी होने का वरदान दिया था इसलिए जहां भी राम स्तुति या बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा होती है वहां हनुमान जी उपस्थित होते हैं. चैत्र माह की पूर्णिमा पर 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. हनुमान जी भोलेनाथ के रुद्रावतार हैं, इनकी उपसापना से बड़ी से बड़ी विपदा भी टल जाती है, रोग, दूर, भय सब दूर रहते हैं.


इस साल हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ रही है ऐसे में इस दिन का महत्व दोगुना हो गया है. हनुमान जयंती पर बाबा के भक्त एक दूसरे को भक्तिमय संदेश भेजकर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं. जानें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, मैसेस, कोट्स.


जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं


दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं
दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं


अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं


सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई


भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं


पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना 
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना 
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का 
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई


हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे


करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं


Hanuman Jayanti 2024 Date: इस साल हनुमान जयंती कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त और महत्वपूर्ण बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.