Happy Hariyali Teej 2022 Images: हरियाली तीज पर अपने करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Hariyali Teej 2022 Images: हरियाली तीज के मौके पर अपनी सहेलियों को हैप्पी हरियाली तीज शुभकामना, हरियाली तीज व्हाट्सएप मैसेज, हरियाली तीज ग्रीटिंग्स, हरियाली तीज कोट्स भेजकर बधाई दे सकती हैं.
![Happy Hariyali Teej 2022 Images: हरियाली तीज पर अपने करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश Happy Hariyali Teej 2022 Images Messages Wishes in Hindi Sawan Teej Photos WhatsApp Status Greetings Happy Hariyali Teej 2022 Images: हरियाली तीज पर अपने करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/2049a944ee17071db2020815ab72fb631659099305_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Hariyali Teej 2022 Images: हरियाली तीज का पर्व 31 जुलाई 2022 (Hariyali teej 2022 date) को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख माता पार्वती और भगवान शंकर से अपने सुहाग की लंबी उम्र और परिवार के सुख शांति की कामना करती हैं. कहते हैं इस दिन मां पर्वती-महादेव की सच्चे मन से आराधना करने पर अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. हरियाली तीज सुहागिन स्त्रियों के लिए बहुत खास मानी जाती है. हरियाली तीज पर महिलाएं पूजा-पाठ, सोलह श्रृंगार, लोकगीत और सहेलियों से संग झूला झूलती हैं.
हरियाली तीज 2022 (Teej) के खास मौके पर आप भी अपनी सहेलियों को इन हैप्पी हरियाली तीज शुभकामनाएं, हरियाली तीज फेसबुक मैसेज, हरियाली तीज व्हाट्सएप मैसेज, हरियाली तीज ग्रीटिंग्स, हरियाली तीज कोट्स भेजकर बधाई दे सकती हैं.
हरियाली तीज का त्योहार है, घेवर की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले, दिलों में सब के प्यार है
झूम उठते हैं दिल सभी के,तीज के गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क, बस झूलने के बहाने से
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
बधाई हो आपको, आया हरियाली तीज का त्योहार
अखंड सुहाग रहे सबका, माथे पर बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ा और पैरों में पायल, सर पर चुनर लाल सजती रहे
व्रत तीज का रखो सखी, मिलेंगे मनचाहे पिया
मां पर्वती से जो मांग, उन्होंने वो सब कुछ दिया
हरियाली तीज व्रत का तप रंग लाए,
मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाएं
मौसम लाया है हरियाली तीज का त्योहार
शिव-पार्वती की कृपा से आए जीवन में खुशियां अपार
मेहंदी की भीनी खुशबू,बारिश की बौछार
आप सभी के जीवन में यह तीज लाए सपनों की बहार
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें,
खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें
आप पर हो शिव जी की विशेष कृपा,
जीवन से दूर हो दुख और दरिद्रता
Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें हैप्पी तीज...
Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले यहां जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)