Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें हैप्पी तीज...
Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: हरियाली तीज का त्योहार 31 जुलाई 2022 को है. हरियाली तीज पर आप अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और परिवार को बधाई संदेश भेजकर उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: 31 जुलाई 2022 को हरियाली तीज का त्योहार है. ये पर्व भगवान शंकर और मां पार्वती के पुन: मिलन का प्रतीक है. हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती है. वहीं कुंवारी लड़कियां व्रत रख देवी पार्वती और भगवान शंकर से अच्छे वर की कामना करती हैं. हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार कर पूजा-पाठ, सखियों संग झूला झलने का विधान है.
इस बार हरियाली तीज पर आप अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और परिवार को बधाई संदेश भेजकर उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हैप्पी हरियाली तीज 202 शुभकामना संदेश, फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज, ग्रीटिंग्स
आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
हल्की-हल्की फुहार है, यह सावन की बहार है
आओ संग झूला झूलें सखियों, तीज का त्यौहार है
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
हाथों की मेंहदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है,
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है
मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
बारिश की बूंदें सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
हरियाली तीज का त्यौहार लाए वैवाहिक जीवन में खुशहाली
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
सावन का महीना आया, बागों में भवरे खिल गए हैं
जिन सखियों से कभी हम बिछड़े थे, झूले के बहाने मिल गए हैं
सखियों के संग झूला झूलूं, मेहंदी का रंग निखार लूं
मां पावर्ती से इस तीज, मनचाहा वर मांग लूं
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर शिव-पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें, नोट करें सामग्री लिस्ट
Hariyali Teej 2022 Sinjara: हरियाली तीज पर सिंजारे का है खास महत्व, जानें बेटी को सिंजारे में कौन सी चीजें जरूर भेजें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.