Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली हरियाली तीज (Hariyali Teej) 7 अगस्त 2024 को है. इस दिन का  विशेष महत्व बताया जाता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु, संतान सुख और परिवार में खुशहाली के लिए व्रत करती है.


इस दिन सोलह श्रृंगार करके महिलाएं भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की विधि-विधान से पूजा करती हैं. इस दिन हरी साड़ी में सज-धजकर महिलाएं अपने मायके जाती हैं और तीज के गीत गाते हुए झूला झूलने का आनंद लेती हैं. सावन की हरियाली तीज पर अपनों को खास मैसेज, कोट्स, इमेज भेजकर इस सुहाग पर्व की शुभकामनाएं दें.


Happy Hariyali Teej 2024 Images Wishes Messages



हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सबके प्यार है...
हरियाली तीज की शुभकामनाएं


आयो रे तीज आयो,
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो
हैप्पी हरियाली तीज 2024


मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज


व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


हाथों की मेहंदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है


शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार


बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई औ ढेर सारी शुभकामनाएं


आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार


Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर बन रहे शुभ संयोग, इन 4 राशि की महिलाओं को मिलेगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.