Happy Hartalika Teej 2022 Wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई
Hartalika Teej 2022 Wishes: 30 अगस्त 2022 को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा. हरतालिका तीज पर अपनों को इन शुभकामना संदेश, इमेज, कोट्स के जरिए आप भी बधाई दे सकते हैं.
![Happy Hartalika Teej 2022 Wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई Happy Hartalika Teej 2022 Wishes Messages Hartalika Teej Images Greetings Facebook WhatsApp Status Happy Hartalika Teej 2022 Wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/0330d35ca8bf409f48e15cffe1740c981661767778474499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hartalika Teej 2022 Wishes: अखंड सौभाग्य का वरदान पाने के लिए 30 अगस्त 2022 सुहागिन स्त्रियां हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. विवाहित महिलाओं के साथ ये पर्व कुंवारी लड़कियों के लिए भी खास होता है. मान्यता है कि इस दिन मां पार्वती और महादेव की पूजा करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलने का वरदान प्राप्त होता है. हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर गौरीशंकर का पूजन करती हैं और रात्रि जागरण कर महादेव की आराधना में लीन हो जाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत सर्वप्रथम मां पार्वती ने किया, शिव को पति के रूप में पाने के लिए. कहते हैं इस व्रत के प्रभाव से सौभाग्य में वृद्धि होती है और परिवार सुख-समृद्धि आती है. इस साल हरतालिका तीज के अवसर पर अपनों, सुहागिन स्त्रियों और कुंवारी कन्याओं को ये इमेज, कोट्स, शुभकामना संदेश (Hartalika Teej 2022 quotes, images) भेजकर आप भी बधाई दे सकते हैं.
शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा
आया तीज का त्योहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
कर लो सोलह श्रृंगार
व्रत हरतालिका तीज का रखो सखी, मिलेंगे मनचाहे पिया
मां पर्वती से जो मांग, उन्होंने वो सब कुछ दिया
मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
चंदन की खूशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार
तीज का त्योहार आपकी जीवन में खुशियां लेकर आए
जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए
आपको और आपके पूरे परिवार को
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
लो आया हरतालिका तीज का त्योहार
संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार
मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश जी को क्यों प्रिय है दूर्वा घास? जानें इसको चढ़ानें का नियम और मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)