(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर नव संवत्सर 2081 की शुभकामनाएं दें
Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: हिंदूओं का नया साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. इस दिन गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगादी आदि पर्व भी मनाते हैं. जानें हिंदू नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं
Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस बार हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है. मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है. धरती के अपनी धूरी पर घुमने और धरती के सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र प्रारंभ होता है तभी हिंदू नववर्ष मनाया जाता है. इस दिन गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है.
हिंदू नववर्ष के आगमन पर आप अपने करीबियों सगे-संबंधियों को नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास कोट्स, मैसेज और स्टेटस लेकर आए हैं, जिसे भेजकर आप नए विक्रम संवत 2081 की बधाई दे सकते हैं.
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूं ही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं
दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष
नववर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर
माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें
2081 नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं
ऋतुओं से बदलता हिंदूओं का साल,
नये वर्ष में छा जाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता है प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नववर्ष
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप मांगो एक तारा, और भगवान दे आपको
आसमान सारा
हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं.
नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नववर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नववर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि पर खरमास का साया, 5 दिन तक भूल से न करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.