Happy Hindu New Year 2022 Wishes: हिंदू नववर्ष 2022 पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजे ये बधाई संदेश
Happy Hindu Nav Varsh: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष से नवरात्रि की शुरुआत होती है. साथ ही हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है. हिंदू नववर्ष के पहले दिन को हिंदू संवत्सर या फिर विकर्म संवत के नाम से जाना जाता है.
Happy Hindu New Year 2022 Wishes: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष से नवरात्रि की शुरुआत होती है. वहीं, साथ ही हिंदू नववर्ष 2022 भी शुरू होता है. हिंदू नववर्ष 2022 के पहले दिन को हिंदू संवत्सर या फिर विकर्म संवत के नाम से जाना जाता है. अलग-अलग जगहों पर इसे अलग तरीके से मनाया जाता है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक इस दिन को उगादी, पंजाब में बैसाखी और सिंधी चेती चंडी के नाम से मनाते हैं. इसे मनाने का भी सबका अपना अलग तरीका होता है. इस बार हिंदू नव वर्ष 2022 की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है. इस दिन आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को हिंदू नववर्ष 2022 शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. आइए जानें.
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
हिन्दू नव वर्ष 20222 की हार्दिक शुभकामनाएं।
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार।
हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत नवरात्रि से
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें 2022
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार
शुभ हिन्दू नव वर्ष शुभ 2022 करी हो
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूंही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें 2022
कोयल गाये हर डाल-डाल,
पात-पात चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ||
ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Happy Navratri 2022 Wishes: नव दीप जले, नई राह मिले, नवरात्रि में मां का आशीर्वाद मिले, चैत्र नवरात्रि पर कुछ ऐसे दें बधाई!