Happy Holi 2023 Wishes Messages: होली का त्योहार दुश्मनी को दूर कर लोगों में भाईचारे का संबंध बनाता है. इस दिन लोग अपने गिले शिकवे भूलकर एक दूजे को गुलाल लगाते हैं और पूरे उत्साह के साथ रंगोत्सव मनाते हैं. वैसे तो हिंदू धर्म के हर त्योहार का अपना महत्व है लेकिन होली के त्योहार की खासियत इसलिए ज्यादा है क्योंकि इस दिन खुद भगवान ने इस दुनिया को यह बताया, कि दुष्टों का नाश करने के लिए और अपने भक्त की रक्षा के लिए वे धरती पर भी अवतरित हो सकते हैं. इस साल होलिका दहन 7 मार्च 2023 को और रंगों की होली 9 मार्च 2023 को है. इस साल होली पर चाहने वालों को कुछ खास अंदाज में इस त्योहार की बधाई दें और भेजें उन्हें शानदार वॉलपेपर, मैसेज, शुभकामनाएं.
रंगों के होते कई नाम
कोई कहे लाल कोई कहे पीला
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओं और मनाओ होली
बसंत ऋतु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशियां दे
आपको आनेवाला हर पल
रंग के त्योहार में
सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो,
आपका संसार
गिले-शिकवे भूल जाओ
मन गलियारें चहके
ऐसी सतरंगी चादर फहराओ
आओ सब मिलकर होली मनाओ
सतरंगी रंगों की लिए बरसात
ले आई होली की सौगात
चलो चलाएं मिलकर पिचकारी
न बच पाये कोई भी नर नारी
पूनम का चांद, रंगों की डोली
चांद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार
रंग रंगीला है यह त्योहार
सज जाएं यादें जब मिल जाए पूरा परिवार
लाल रंग सूरज से,
नीला रंग आसमान से,
हरा रंग बाग से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
आपको तमाम खुशियाँ मिले,
दुआ करते है दिल से
हैप्पी होली
मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली की शुभकामनाएं
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से हैप्पी होली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.