हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व है. 17 मार्च को होलिका दहन के बाद आज रंगोत्सव मनाया जाएगा. आज देशभर में लोग रंग और गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाएंगे. ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग अपने पुराने सभी गिले-शिकवे भुलाकर अपनों को गले लगाते हैं और होली की बधाई देते हैं. अगर आप भी किसी से दूर हैं और उन्हें पास होने का अहसास करवाना चाहते हैं, तो झट से उन्हें ये प्यार भरे होली मैसेज से शुभकामनाएं भेजें. वहीं, बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें. 




रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं 


राधा के संग कान्हा ने खेली होली,
हम भी लेकर निकले अपनी टोली
बगल में पिचकारी हाथ में गुलाल,
प्यार के रंग से कर देंगे सबको लाल।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !




आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !


रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार।
हैप्पी होली!


ली आज, रंग-अबीर उड़ाने से पहले अपनों को भेजें इन मैसेज से होली की शुभकामनाएं




आज बहने दो इन रंगों को बहने दो चारों ओर,
गूंजने दो गलियों में होली है होली है का शोर
खाओ मिठाई और मीठा बोलों,
मिटाओ अपने मन का चोर
भुला दो सभी गिले-शिकवे,
खुशियां बांटो चारों ओर।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !


सात रंगों से बनी रंगोली,
खुशियों से भर गई मेरी झोली,
रंगों का यह खेल है होली
रंगों में रंग जाते हैं सब जोली,
हर फाल्गुन मास में आती है होली
रंगों की उड़ान लाती है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !




मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली




कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना


होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो
होली मुबारक हो


दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


होली पर बन रहे ये 3 राजयोग, राशियों पर पड़ेगा कैसा प्रभाव, होगा शुभ या बढ़ाएगा चिंताएं, जानें


होली के दिन राशि के अनुसार करें रंगों का चुनाव, भगवान विष्णु से लेकर गणपति तक को लगाएं ये रंग