Jagannath Rath Yatra 2022 Wishes: 1 जुलाई 2022 को हर साल की तरह पूरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ होगा. यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा रथ पर सवार होकर गुड़िचा मंदिर जाते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति रथ यात्रा में शामिल होकर भगवान के रथ को खींचता है तो उन्हें 100 यज्ञ करने के सामना पुण्य मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर भगवान जगन्नाथ से उनकी खुशहाली की मनोकामना कर सकते हैं.


जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वंय जगन्नाथ


जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ
बड़े भाग से मिलते हैं, जगन्नाथ के भात



भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्यौहार



जय जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.



रथ की रस्सी को तो थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,
हमारे जीवन की रस्सी को थामें भगवान जगन्नाथ



हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ, अपने रथ में ले चल मुझे साथ
लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ, मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ
अपने रथ में ले चल मुझे साथ




जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी निःस्वार्थ आता है जगन्नाथ स्वामी के द्वार
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है.




नगर पूरी के नाथ हैं जगत के आधार,
राम, कृष्ण, कल्की यही नारायण अवतार




जय जगन्ना जय जगन्नाथ, सब के सिर पर तेरा हाथ
संग संग सदा नाथ का साथ, कैसे कोई हो सकता है अनाथ




तुलसी कहे तो राम है, सूर कहे तो श्याम
अमित रूप अवतार लिए, अमित प्रभु के नाम




Jagannath Yatra 2022: इस दिन निकलेगी रथ यात्रा, जानिए भगवान जगन्नाथ को क्यों प्रिय है खिचड़ी का भोग


Jagannath Rath Yatra Puri 2022: क्या है यात्रा के तीनों रथों की खासियत, इस खास लकड़ी से तैयार होते हैं रथ


Jagannath puri Mandir Mystery: जगन्नाथ पुरी मंदिर के ऐसे 5 रहस्य, जिसे आजतक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)