Happy Rath Yatra 2023 Wishes: इस साल उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून 2023 को रात 10.04 मिनट पर शुरू होगी. जगन्नाथ जी में रथ यात्रा का पर्व 10 दिन तक मनाया जाता है. पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर चार धामों में गिना जाता है, यहां हर साल जगन्नाथ यात्रा को देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. जगन्नाथ अर्थात जग के नाथ, इनकी उपासना करने वालों को कभी कष्ट नहीं झेलने पड़ते. ऐसे में अगर आप भी अपनों को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
रथ की रस्सी को तो थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,
हमारे जीवन की रस्सी को थामें भगवान जगन्नाथ
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ
भगवान जगन्नाथ पूरी करें सबकी मुराद
जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है
जो भी निःस्वार्थ आता है जगन्नाथ स्वामी के द्वार
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है.
जय जगन्ना जय जगन्नाथ, सब के सिर पर तेरा हाथ
संग संग सदा नाथ का साथ, कैसे कोई हो सकता है अनाथ
रथ यात्रा के शुभ अवसर पर जगन्नाथ, बलभद्र और
सुभद्राजी की कृपा आप पर बनी रहे
चंदन की खुशबू, बारिश की फुहार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार
मंगलमय हो जगन्नाथ रथ यात्रा का त्यौहार
जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ
बड़े भाग से मिलते हैं, जगन्नाथ के भात
जय जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वंय जगन्नाथ
Sawan 2023: सावन पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग, भक्तों पर बरसेगी शिव संग गौरी की असीम कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.