Happy Janmashtami 2022  Images: जन्माष्टमी पर आज पूरा देश कृष्ण की भक्ति में डूबा है. राधे-कृष्ण का जयकारों की चारों तरफ गूंज है. इस साल जन्मोत्सव 18 और 19 अगस्त 2022 (Janmashtami 2022 date) को मनाया जा रहा है. बाल गोपाल का जन्म भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में हुआ था. इस दिन रात 12 बजे लड्‌डू गोपाल की विशेष पूजा की जाती है. उनकी प्रिय वस्तु का भोग लगाते हैं.कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में छप्पन तरह के पकवान बनाए जाते है. गिरधर गोपाल के जन्म से पहले कीर्तन होते हैं. जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर ये मैसेज, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज, शायरी (Krishna Janmashtami quotes, Message, wishes, images, GIF 2022) भेजकर अपनों को नंदलाला के जन्म की बधाई दें और गोपाला से सभी के सुख-समृद्धि की कामना करें.


मुरली मनोहर, ब्रिज के धरोहर
वो नंदलाल गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला
मुरली मनोहर आने वाला है



राधा का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
सब मिलकर बनता है जन्माष्टमी का दिन खास


दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ नटखट कृष्णा


भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले, जो है अनमोल


माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार 
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हों आपको जन्माष्टमी का त्यौहार


गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया


कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं


Krishna Janmashtami 2022: कान्हा की छाती पर क्यों बनाते हैं पैर के चिन्ह, जानें क्या है इसके पीछे वजह


Janmashtami 2022 Bhog: जन्माष्टमी पर कृष्ण को लगाएं 56 भोग, जानें छप्पन पकवान की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.