Happy Janmashtami 2022 Wishes: जन्माष्टमी पर अपनों को ये Whatsapp शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई
Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes: बाल गोपाल के जन्म की तैयारियां शुरु हो चुकी है. 18-19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है. रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेश से जन्माष्टमी की बधाई दें.
Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes: बाल गोपाल के जन्म की तैयारियां शुरु हो चुकी है. श्रीकृष्ण की पूजा अधिकतर सभी घरों में की जाती है. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है, माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण अवतार ने मानव रूप में जन्म लिया था. भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है. कान्हा के आगमन पर रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेश के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दें.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
पग पग वो चला आएगा
खुशियां अपने साथ लाएगा
नटखट नंदलालआएगा
आपका जीवन समृद्धि से भर जाएगा
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी पूरी दुनिया गाये
कृष्ण की लीला अपरंपार है
शरण में उसकी हर एक खुशहाल है
छोटा बड़ा वो कभी न देखे
मेरे कन्हैया को सबसे प्यार है
लोगों की रक्षा करने एक अंगुली पर पहाड़ उठाया
कन्हैया की भक्ति का दिन कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहारा आया
सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाए
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी से हमारे घर आए
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
एक बार बांसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.