Happy Janmashtami 2023 Wishes: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत सहित विदेशों में बाल गोपाल का जन्मदिन मनाते है. लड्‌डू गोपाल के स्वागत के लिए झाकियां सजाई जाती है. रात्रि में रोहिणी नक्षत्र में नंद के लाल कान्हा का जन्म कराया जाता है.


पौराणिक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण विष्णु जी का आठवां अवतार हैं, जिन्होंने सृष्टि को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मनुष्य रूप में जन्म लिया था. इस दिन लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने प्रियजनों को कृष्ण भक्ति से भरे मैसेज, शुभकामनाएं, वॉलपेपर भेजकर कृष्ण के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हैं.


आओ मिलकर सजाएं नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
आएंगे कान्हा काली रात में
बनाने आपके सारे बिगड़े काम 



श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराएं
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं


गोकुल में जिसने किया निवास
गोपियों संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
शुभ जन्माष्टमी



श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराएं
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं


राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास


माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया


बाल रूप है सब को भाता 
माखन चोर वो कहलाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है


कन्हैया की महिमा, कन्हैया  का प्यार
कन्हैया  में श्रद्धा, कन्हैया  से संसार
शुभ हो आपका जन्माष्टमी का त्यौहार


मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल


नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर घर में इस तरह सजाएं लड्‌डू गोपाल की झांकी, वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.