Happy Janmashtami Quotes: बाल गोपाल के जन्मदिवस का इंतजार उनके भक्त बेसब्री से कर रहे हैं. श्री कृष्ण के जन्मदिन को एक दिन बाकी है और चारों और जन्माष्टमी को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है. 30 अगस्त को देशभर में श्री कृष्ण का जन्म दिवस खूब धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस खुशी के मौके पर लोग घर में अपने बच्चों को कान्हा बनाते हैं. महाराष्ट्र के कई हिस्सों समेत कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं, एक-दूसरे को कान्हा के जन्मदिवस की बधाई देते हैं.
बधाइयां और शुभकामनाओं में कान्हा की बाल लीलाओं का वर्णन बहुत ही सुंदर तरीके से किया जा रहा है. इस जन्माष्टमी आप भी भेजें अपनों को ये भक्ति और प्रेम से भरे ये खास मैसेज, संदेश और बधाइयां... (wishes, meassages, whats app messages, janmashtami quotes)
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Janmashtami 2021
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की...
कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी 2021 की ढेरों बधाईयां...
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं
मेरे कान्हा कि आपको याद करुं
तो आपके दर्शन हो जाएं
Happy Janmashtami 2021
Radha Ashtami 2021: भाद्रपद की अष्टमी को मनाई जाती है राधा अष्टमी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Krishna Bal Leela: श्री कृष्ण की अनोखी बाल लीलाओं को जानकर भक्तिमय हो जाएंगे आप, जन्माष्मटी से पहले पढ़ें उनकी कहानियां