Happy Kaal Bhairav Jayanti 2023 Wishes: काल भैरव को भगवान शिव का रौद्र रूप कहा जाता है. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी काल भैरव को समर्पित है, क्योंकि इस दिन शिव ने काल भैरव अवतार लिया था. इस साल 5 दिसंबर 2023 को काल भैरव जयंती है. मान्यता हैं काल भैरव के प्रसन्न होने पर भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं.
काल भैरव को काशी का दंडाधिकारी भी कहा जाता है, इनके दर्शन के बिना भगवान विश्वनाथ की पूजा अधूरी मानी जाती है. कहा जाता है कि काल भैरव की पूजा करने वालों पर कभी संकट नहीं मंडराता. काल भैरव जयंती का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत खास है, इस खास और पवित्र दिन पर अपनों को काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
काल भैरव की पूजा से होगी हर बाधा दूर
मिटेंगे कष्ट, न होगा कोई मजबूर
काल भैरव अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
धन, दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
बाबा काल भैरव को मानने वाला निखर जाता है
काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं
सार ब्रह्मांड झुकता है जिनकी शरण में
प्रणाम है उन काल भैरव के चरम में
काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं
मन में बिराजे काल भैरव की मूरत
ना बिगड़े सच्चे मन वाले की सूरत
काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वास्थ्य और सुखमय जीवन के लिए काल भैरव की करें उपासना
काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
मिटें कष्ट सभी के, हो सारे संकट दूर
पापों का हो नाश, हो घमंड चूर-चूर
काल भैरव आप पर ऐसी कृपा बनाएं
कि काल भी रहे आपसे कोसो दूर
भैरव जयंती पर हम कामना करते है
आप और आपके परिवार को सुख, सम्रद्धि और शांति मिले
Bhaumvati Amavasya 2023: इस साल की आखिरी भौमवती अमावस्या कब ? जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.