Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज पर इन कोट्स के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं
Happy Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज 22 अगस्त 2024 को है. ये व्रत अखंड सौभाग्य प्रदान करता है, इस दिन स्त्रियों को ये शानदार मैसेज भेजकर सुहाग पर्व की शुभकामनाएं (satudi teej) दे सकते हैं.
![Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज पर इन कोट्स के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं Happy Kajari Teej 2024 wishes shubhkamnaye hindi quotes of teej Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज पर इन कोट्स के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/7948ac58d3eb28e7f11f1cac3528b44b1724240193771499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. ये भाद्रपद माह की पहली तीज होगी. तीज में व्रत रखकर महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा करके अपने पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. मान्यता है कि कजरी तीज के व्रत से सुहागन महिलाओं को खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
इस व्रत में नीमड़ी माता की उपासना भी की जाती है. चने-सत्तू का भोग लगाया जाता है. परिवार में सुख-शांति बनी रहे, अखंड सौभाग्य मिले इसी कामना के साथ कजरी तीज पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दें.
सातुड़ी तीज का त्योहार परिवार में लाए खुशियां अपार
चने-सातु का भोग लगाकर, नीमड़ी माता से यही है गुहार
सातुड़ी तीज की शुभकामनाएं
सुहागिनों का सुहाग बना रहे
कन्याओं को उनका मनचाहा वर मिले
निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ
घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल
आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी
मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी
कजरी तीज की शुभकामनाएं
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में रखें श्रद्धा तो मिलेगा शिव जैसा परिवार
कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है
रहें सदा सुहागन आप
माता पार्वती से यही हमारी गुहार है
कजरी तीज की शुभकामनाएं
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार,
सुख, समृद्धि और सफलता लाए
प्यार भरा सातुड़ी तीज का त्योहार
कजरी तीज की शुभकामनाएं
भगवान का दिव्य प्रकाश
आपके जीवन में फैल जाए.
आपके लिए शांति, समृद्धि, खुशी
और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
सातुड़ी तीज की शुभकामनाएं
Rakhi: राखी कलाई पर कितने दिन तक बांध सकते हैं, इसके बाद रक्षासूत्र का क्या करना चाहिए? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)