Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज का पर्व आज 22 अगस्त, गुरुवार के दिन मनाया जा रहा है. यह पर्व भाद्रपद माह (Bhadrapad Month 2024) में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं और महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेती हैं. इस दिन व्रत करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है और पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है. इस खास दिन पर महिलाओं को कजरी तीज की हार्दिक शुभकामनाएं. इस पर्व पर अपने प्रिय सखियों को भेजें शुभकामना संदेश.


सुहागनों का जोड़ा बना रहे,
कन्याओं को उनका मनचाहा जीवनसाथी मिले,
निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ,
घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल.
कजरी तीज की शुभकामनाएं


तीज आई, हर्ष छाया,
रंग-बिरंगे परिधान सजाए,
सखियों संग नाचे गाएं ,
सपनों में भी तीज मनाएं.
कजरी तीज की शुभकामनाएं


कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोल​ह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,
आप को माता पार्वती का वरदान है,
रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है.
कजरी तीज की शुभकामनाएं


चूड़ी की खनक, बिंदी की चमक,
हवा में घुली खुशबू की दमक,
सोलह श्रृंगार से सज गई हर गोरी की मांग
आज तीज पर दिखेगी सभी की शान
कजरी तीज की शुभकामनाएं


तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो
माथे पर बिंदी
कजरी तीज की शुभकामनाएं


तीज का त्योहार है उमंगों का
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आ सब को हो मुबारक
प्यार भरा तीज का त्योहार
कजरी तीज की शुभकामनाएं


रंगीन चूड़ियों की खनक,
रात की चांदनी की चमक,
हर दिल में खुशी की झलक,
तीज के त्‍योहार में प्रेम आया छलक.
कजरी तीज की शुभकामनाएं


चांदनी रात में बुनें सपने,
तीज पर हम सजाएं जीवन के रंग,
सभी कामना हो पूरी इस पर्व पर,
खुशियों से भरा हो हर एक अंग.
कजरी तीज की शुभकामनाएं


Rakhi: राखी कलाई पर कितने दिन तक बांध सकते हैं, इसके बाद रक्षासूत्र का क्या करना चाहिए? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.