Happy Kartik Purnima 2021 Wishes: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ इस तरह दें लोगों को शुभकामनाएं, भेजें ये मेसेज
Kartik Purnima 2021 Wishes: हिंदू धर्म में कार्तिक के महीने को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक माह का आखिरी दिन है. इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
Kartik Purnima 2021 Wishes: हिंदू धर्म में कार्तिक के महीने को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक माह का आखिरी दिन है. इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुसरा नाम के राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग पुनः दिलाया था. इस दिन कार्तिक नक्षत्र पड़ता है. देशभर में कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन स्नान, दान आदि का बहुत महत्व है. इस दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है. इस शुभ दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मेसेज, बधाई संदेश, व्हाट्स ऐप मेसेज आदि भेज कर विश कर सकते हैं. आइए देखते हैं कार्तिक पूर्णिमा के शुभकामना संदेश.
कार्तिक पूर्णिमा मेसेज, बधाई संदेश, शुभकामना संदेश, व्हाट्स ऐप मेसेज (kartik purnima messages, badhai messages, whats app status)
1. खुशी हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए.
2. कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान ना हो खाली
हम सब की तरफ से
शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार
3. कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,
बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,
चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,
शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार
4. इस कार्तिक पूर्णिमा आपके घर सुख और समृद्धि आए, आपके सभी दुख, कष्ट और रोग दूर हो जाएं।
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा!
5. दीप जलते-जगमगाते रहे, हम आपको याद आते रहे,
जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहे।
कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें।
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा 2020 की शुभकामनाएं!
7. कार्तिक पूर्णिमा का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
भगवान विष्णु विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा 2020!
8. चांद सी शीतलता, शुभ्रता,
कोमलता, उदारता, प्रेमलता,
आपको और आपके परिवार को मिले.
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Kartik Purima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर ये दस काम देंगे संपन्नता का वरदान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.