Happy Karwa Chauth 2022 Wishes: करवा चौथ पर सहेलियों और रिश्तेदारों को ऐसे दें शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth 2022 Wishes: करवा चौथ इस साल 13 अक्टूबर 2022 को है. इसी पावन अवसर पर आप भी अपनी सहेलियों, पति-पत्नी एक दूसरों को ये शानदार, मैसेज, कोट्स भेजकर करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं
Happy Karwa Chauth 2022 Wishes: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. सुबह से रात तक स्त्रियां अन्न, जल का त्याग कर पति की दीर्धायु के लिए व्रत करती है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाने वाला करवा चौथ इस साल 13 अक्टूबर 2022 को है. इस बार करवा चौथ पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है. जो विवाहित महिलाओं को शुभ फल प्रदान करेगा. सौभाग्य की कामना के साथ स्त्रियां इस दिन 16 श्रृंगार कर शंकर-पार्वती, माता करवा और चंद्रमा की पूजा करती है. यह सुहाग का पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाता है. इसी पावन अवसर पर आप भी अपनी सहेलियों, पति-पत्नी एक दूसरों को ये शानदार, मैसेज, कोट्स भेजकर करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी
चंद्रमा की चांदनी की तरह जीवन में बरसे प्रेम की बहार
आपके दांपत्य जीवन में आएं खुशियां अपार
इसी तरह आप हर साल मनाएं करवाचौथ का त्योहार
जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे
मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
सखी आओ कर पूजा
देख चांद भी निकल आया है
करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया
गम रहे हर पल आपसे जुदा
आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे प्यार का
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए , हुआ खुशियों का आगाज
करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोड़ा सा रूप चुराया है
Diwali 2022: दिवाली की सफाई में भूलकर भी न फेंके ये 5 चीजें, घर से चली जाएगी लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.