Benefits of Meditation : ध्यान हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है. तनाव, चिंता अगर आप को इन सभी का डर सताता है तो ध्यान ही आपके लिए एक मात्र अचूक उपाय है. चिंता को चिता के समान बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि चिंता मनुष्य को नष्ट कर देती है.


टेंशन या आज की भाषा में कहें तो डिप्रेशन ये मनुष्य को खोखला कर देता है. अगर हम सब चिंताओं को छोड़कर खुद को कितना भी समझा लें कि चिंता करने का कोई फायदा नहीं है फिर भी हम चिंता किये बिना रह नहीं पाते. चिंता को दूर करने के कुछ अचूक उपाय बताए गए है, ऐसा माना जाता है कि इन उपाय से आप सफलता हासिल कर सकते है. 


ध्यान
चिंता मुक्ति के लिए मनुष्य को ध्यान का सहारा लेना चाहिए. माना जाता है कि ध्यान आपकी चिंताओं को खत्म करने का एक मात्र उपाय है. ध्यान से आपकी बड़ी से बड़ी समस्याएं चुटकियों में दूर कि जा सकती है.


उत्सव
ऐसा माना जाता है जब आप को चिंता हो उस समय हमें उत्सव मनाना चाहिए, यह कहना आसान है और करना मुश्किल लेकिन उत्सव आप के अंदर नई ऊर्जा का संचार भर देता है जिससे आप अपनी चिंताओं को भूल जाते हैं.


अच्छी नींद लें
अगर आपको चिंता सता रही हो, तो आप को अच्छी नींद का सहारा लेना चाहिए क्योंकि आप जितनी नींद लेंगे उतना ही आप अपने शरीर और अपने दिमाग को आराम देंगे. अगर आपको नींद ना आए तो ध्यान का सहारा लें.


मन को एकाग्र करने से ध्यान करने से आप छोटी से छोटी, बड़ी से बड़ी चीजों पर विजय या जीत हासिल कर सकते हैं. ये चिंताओं को कम करने का बहुत ही अद्भुत तरीका है जो ये निश्चित करता है कि आप भावनाओं के स्वामी हैं नाकि आपकी भावनाएं आपकी स्वामिनी. तो आप भी ध्यान का सहारा लें, और टेंशन को अलविदा कहें.


Radha-Krishna: राधा-कृष्ण के प्रेम का गवाह है वृंदावन का 'निधिवन', यहां की कुंज गलियों में रासलीला की चर्चा आज भी होती है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.