Happy Lohri 2022 Geet: साल 2022 के जनवरी माह में सबसे पहला पर्व लोहड़ी का मनाया जाता है. 13 जनवरी के दिन उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में धूमधाम के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय लोग आग जलाते हैं और पूजा की जाती है. मकर संक्रांति से एक दिन पहले ही लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. बता दें कि लोहड़ी का पर्व नए अन्न के तैयार होने और फसल कटाई की खुशी में मनाया जाता है. आग जलाने के बाद इसकी पूजा की जाती है और इसमें गेहूं की बालियों को अर्पित किया जाता है. लोहड़ी पर्व पर पंजाबी समुदाय के लोग भांगड़ा करते हैं और खूब नाचते-गाते हैं. 


शाम के समय लकड़ी से आग जलाते हैं. उसमें गेंहू की बालियों को अर्पित किया जाता है. इतना ही नहीं, उसमें तिल, गुड़, रेवड़ी और फूल्ले को आग में डालते हुए आग के चक्कर लगाए जाते हैं और साथ में लोहड़ी के गीत भी गाए जाते हैं. ढोल पर नाचते गाते ही ये पर्व मनाया जाता है. पंजाब में लोग गिद्दा, भांगडा करते हैं और गीत गाते हैं. आइए जानें लोहड़ी के दिन गाए जाना वाला सबसे प्रसिद्ध गीत. 


Vastu Tips For Painting: घर में इस तरह की पेटिंग्स लगाने से पड़ता है सेहत पर प्रभाव, निगेटिविटी का होता है वास


लोहड़ी पर गाएं ये प्रसिद्ध गीत


सुंदर मुंदरिये हो !
तेरा कौन विचारा हो !
दुल्ला भट्टी वाला हो !
दुल्ले धी व्याही हो !
सेर शक्कर पाई हो !
कुड़ी दे जेबे पाई
कुड़ी दा लाल पटाका हो !


Numerology: इस तारीख को जन्में लोग होते हैं बहुत ज्यादा बातूनी, भाग्य से ज्यादा कर्मों पर करते हैं भरोसा


कुड़ी दा सालू पाटा हो !
सालू कौन समेटे हो !
चाचे चूरी कुट्टी हो !
ज़मिदारां लुट्टी हो !
ज़मींदार सदाए हो !
गिन-गिन पोले लाए हो !
इक पोला रह गया !
सिपाही फड के लै गया !
सिपाही ने मारी ईट
भावें रो भावें पिट
सानू दे दे लोहड़ी
तुहाडी बनी रवे जोड़ी !


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.