Happy Lohri 2022 Wishes Messages In Hindi: साल की शुरुआत में ही 13 जनवरी को आने वाला पर्व लोहड़ी का इंतजार सभी को रहता है. हालांकि, ये पर्व सिख और पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाता है, लेकिन फिर भी भारत कई हिस्सों में सभी समुदाय के लोग इस पर्व को लेकर उत्साहित नजर आते हैं. सर्दियों में शाम के समय जलने वाली आग, सजी-धजी महिलाएं, गीतों के साथ पूजा करती हुई परिक्रमा करती हैं और आग में गेंहू की बालियां, तिल, गुड़, मूंगफली आदि डालकर पूजा आदि की जाती है. शाम के समय गिद्दा और भांगडा किया जाता है. और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी जाती है. 


लोहड़ी के इस खास मौके पर भला आप कैसे पीछे रह सकते हैं. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आज ही भेजें ये शुभकामना संदेश और लोहड़ी बधाई की फोटो. और उनकी लोहड़ी को खुशनुमा बनाएं. 


लोहड़ी के बधाई  मैसेज और फोटो (Lohri Wishes And Messages Photos)


लोहड़ी की आग में


दहन हो सारे गम


खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम


Happy Lohri 2022




मीठे गुड़ में मिल गया तिल,


उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,


आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,


विश यू अ हैप्पी लोहड़ी 2022।




ये भी पढ़ेंः Putrada Ekadashi 2022 Rules: पुत्रदा एकादशी का व्रत कल रखा जाएगा, व्रत से पहले जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं


जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो


वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो


लोहड़ी का प्रकाश


आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे


Happy Lohri 2022




 


हम आप के दिल में रहते हैं


इसलिए हर गम सहते हैं


कोई हम से पहले न कह दे आपको


इसलिए एक दिन पहले ही आपको


हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।


Happy Lohri 2022




फेर से लौट आया भंगड़ा डालने दा दिन


जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी


विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहड़ी


Happy Lohri 2022




पॉपकॉर्न की खूशबू, मूंगफली रेवड़ी की बहार


लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार


थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार


आपको मुबारक हो, लोहड़ी का त्योहार।


हैप्पी लोहड़ी 2022।




सर्दी की थर्राहट में


मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ


लोहड़ी मुबारक हो आपको


दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ


हैप्पी लोहड़ी 2022!




 


ये भी पढ़ेंः Know Your Rashi: इन राशि के जातक नहीं करते भविष्य की चिंता, शौक के लिए करते हैं खुलकर खर्च


मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,


मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,


दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,


मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार .


लोहड़ी की मुबारकबाद।




फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,


जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,


विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहड़ी 2022 .




आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयां,


रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,


आपको लोहड़ी उत्सव की बधाई हो . 




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.