Happy Lohri 2022 Wishes: लोहड़ी के खास मौके पर आप भी दें प्रियजनों और दोस्तों को ये बधाई संदेश, रिश्तों में घुलेगी गुड़ सी मिठास
Happy Lohri 2022 Messages: हर साल 13 जनवरी के दिन लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. इसे उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में सिख और पंजाबी समुदाय के लोग खूब धूमधाम के साथ मनाते हैं.
Happy Lohri 2022 Messages: हर साल 13 जनवरी के दिन लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. सिखों और पंजाबी समुदाय के लोगों का खास त्योहार है. इसे उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में खूब धूमधाम के साथ मनाते हैं. इसे नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय आग जलाई जाती है और आग में गेंहू की बालियों, तिल से बनी रेवड़ियां, और मूंगफली अर्पित की जाती है और पूजा की जाती है.
लोहड़ी (Lohri) के दिन सब एकसाथ शाम को आग जलाते हैं और गिद्दा-भांगड़ा आदि करते हैं. इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी की बधाईयां (Lohri Wishes) देते हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं. ये मैसेज और फोटोज भेजकर.
लोहड़ी पर परिवारजन को भेजें ये शुभकामना संदेश (Lohri Messages Wishes And Whats App Messages )
हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है ॥
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार ||
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ेंः Ganesh Ji Puja: बुधवार के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने से होता है इन चीजों का आगमन, जानें
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी॥
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक॥
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..
लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम Happy Lohri
ये भी पढ़ेंः Feng Shui Tips: धन वृद्धि के लिए घर में रखें फेंग शुई की ये चीज, रखते ही घर से दूर होगी नेगेटिव एनर्जी
लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!
लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.