Lohri 2023 Upay: लोहड़ी के दिन जरूर करें ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर, जीवन में आएगी खुशहाली
Lohri 2023: उमंग, उत्साह और खुशियों का त्योहार लोहड़ी शनिवार 14 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन सुख-समृद्धि के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे घर पर कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
Lohri 2023 Upay: लोहड़ी पंजाबी और सिख समुदाय के लोगों का प्रमुख त्योहार माना जाता है, जिसे पूरे देशभर में मनाया जाता है. उमंग और उत्साह वाले पर्व लोहड़ी को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक भी माना गया है. खासकर किसानों के लिए लोहड़ी का त्योहार महत्वपूर्ण होता है. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में वे अपनी नई फसलों को अर्पित करते हुए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और अच्छी फसल की कामना करते हैं.
इस साल लोहड़ी का पर्व शनिवार 14 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. लोहड़ी के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जानते हैं लोहड़ी के उपायों के बारे में.
लोहड़ी के दिन करें ये उपाय (Lohri 2023 Upay)
- सुख-समृद्धि के लिए: लोहड़ी पर्व पर रेवड़ी का भोग लगाने के बाद इसे गरीब कन्याओं को खिलाएं. इससे घर का अन्न भंडार हमेशा भरा रहता है.
- आर्थिक स्थिति के लिए: लोहड़ी के दिन लाल रंग के कपड़े में गेंहू बांधकर किसी ब्राह्मण को दान करें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसके साथ ही इस दिन काली गाय को उड़द और चावल से बनी खिचड़ी खिलाएं. इससे घर पर धन-संपदा बनी रहती है.
- सकारात्मकता के लिए: इस दिन महादेवी की मूर्ति या तस्वीर के सामने सरसों तेल की दीपक जलाएं और पूजा में सिंदूर, बेलपत्र समेत अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें. इससे घर पर देवी की कृपा बनी रहेगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा.
- वास्तु दोष दूर करने के लिए: लोहड़ी पर्व की संध्या में लोहड़ी की पवित्र अग्नि जब जल जाए तो अंत में उस अग्नि को अपने पूरे घर दिखाएं. इस उपाय को लोहड़ी पर करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है.
- खुशहाली के लिए: लोहड़ी के दिन महादेवी की पूजा में रेवड़ी, गजक और मीठी चीजों का भोग लगाएं. पूजा में सूखे नारियल में कपूर रखकर अग्नि प्रज्वलित करें और उसमें रेवड़ी और मूंगफली आदि डालें और ''ओम सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा'' मंत्र का जाप करते हुए अग्नि की सात बार परिक्रमा करें. इससे नकारात्मकता दूर होगी और घर पर खुशहाली बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: किन आदतों से व्यक्ति बन सकता है कंगाल, जानें विष्णु नीति ग्रंथ गरुड़ पुराण में क्या कहा गया है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.