Happy Lohri 2025 Wishes: आज 13 जनवरी, सोमवार को लोहड़ी का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अपने करीबियों को भेजें इस खास दिन की बधाई और सेंड करें यह शानदार मैसेज और फोटो. कोई भी त्योहार बिना शुभकामना भेजे बिना अधूरा होता है, तो इस खास दिन पर शुरूआत इन बढ़िया मैसेज को अपनों के साथ शेयर करके करें.


सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास,
लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
लोहड़ी 2025 की शुभकामनाएं




फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी, 
लोहड़ी मनाने की कर लो सब  तैयारी, 
आग के पास सब आओ, 
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ.  
हैप्पी लोहड़ी 2025




भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां.




कहते हैं याद रखा करो दिल में हमारी, 
चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों, 
हमने आपको पहले विश करना है, 
लोहड़ी 2025 की लख-लख बधाइयां.





गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां.






पॉपकॉर्न के साथ, मूंगफली रेवड़ी की भरमार,
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां.




त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया.  
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल.  
लोहड़ी की शुभकामनाएं.




भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.
हैप्पी लोहड़ी




सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ लोहड़ी मुबारक हो आपको, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ… हैप्पी लोहड़ी 2025




लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे, जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो वैसे-वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी लोहड़ी




ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: आज एकादशी है चावल मत खाना, क्यों कहती है दादी-नानी




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता