Happy Chaitra Navratri 2024 Maha Navami Wishes: चैत्र नवरात्रि की महानवमी 17 अप्रैल 2024 को है. इस दिन नौ दिन की नवरात्रि का समापन होगा. चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. देवी सिद्धिदात्री की कृपा से साधक को समस्त सिद्धियां प्राप्त होती है. देव, असुर, गंधर्व, राक्षस सभी को देवी सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से अलौकिक सिद्धियां मिली है.


महानवमी पर कन्या पूजन और हवन किया जाता है. कहते हैं जो लोग नवरात्रि की नवमी पर व्रत, पूजन करते हैं उन्हें 9 दिन की पूजा के समान फल प्राप्त हो जाता है. इस खास अवसर पर ये शानदार संदेश, मैसेज भेजकर अपनों को चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर शुभकामनाएं भेजें.


मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
इस बार दे दे अपना पूरा आर्शिवाद



आपके सभी काम पूरे हों,
कोई भी सपना अधूरा न रहे,
आपका जीवन धन और प्रेम से भरपूर हो,
महानवमी पर आपके घर में देवी का आगमन हो


पग-पग में फूल खिले, खुशी आप सबको इतनी मिले.
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी.


जो सुमरे माँ सिद्धिदात्री का नाम
उसे मिले समस्त सिद्धि प्राप्ति का वरदान


सुख, शांति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को
दुर्गा नवमी की ढेरों शुभकामनाएं.


हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे
दिल में सदा तू भक्ति दे,
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे


मां दुर्गा आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें.
मां सिद्धिदात्री सफलता और सुखी जीवन दें.


सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।


15-21 अप्रैल 2024 पंचांग: नवरात्रि की महाष्टमी से रवि प्रदोष व्रत तक जानें 7 दिन के शुभ मुहूर्त, व्रत-त्योहार, योग, राहुकाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.