Happy Mahashivratri Wishes: महाशिवरात्रि के खास मौके पर भोलेनाथ के खास मैसेज अपनों को भेज कर दें, इस पर्व की शुभकामनाएं
Happy Mahashivratri 2025 Wishes: महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में बहुत धाम-धाम से मनया जा रहा है. इस खास मौके पर यहां पढ़ें और अपनों को भेजें यह भक्तिमय मैसेज और दें बधाई.

Happy Mahashivratri 2025 Wishes: महाशिवरात्रि के खास मौके पर अपनों को भेजें यह खास भोलेबाबा के भक्तिमय मैसेज और करें महाशिवरात्रि के पावन पर्व की शुरूआत. महाशिवरात्रि का इंतजार भोलेनाथ के भक्तों को पूरे साल रहता है. दोस्तों, रिश्तेदारों, भाई-बहनों के साथ इन खास कोट्स और शुभकामनाओं को शेयर करें और दें इस पर्व की बधाई.
1. शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
2. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
3.एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
4. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
5. हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
6.शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा आप पर बनी रहे, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
7.शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशियों की बहार मिले, महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर, शिव का आशीर्वाद मिले!
8.शिव की महिमा से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है!
9.महादेव की महिमा से प्रकाशमान हो आपका जीवन, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो!
10. भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहो, हर संकट से बचाएंगे महादेव, शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर, महादेव की कृपा से सब मंगल हो!
11. शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
2. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
3.एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
4. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
5. हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
6.शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा आप पर बनी रहे, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
7.शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशियों की बहार मिले, महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर, शिव का आशीर्वाद मिले!
8.शिव की महिमा से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है!
9.महादेव की महिमा से प्रकाशमान हो आपका जीवन, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो!
10. भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहो, हर संकट से बचाएंगे महादेव, शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर, महादेव की कृपा से सब मंगल हो!
11. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
12. महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
13. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
14. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
15. काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
16. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
17.जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
18. आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
19. भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर.
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
20. आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग.
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
21. सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
22. महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
23. आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
शिवरात्रि की बधाई.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
24. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
25. भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
26. भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
27. भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
28. हाथ में है डमरू जिनके
और साथ में है काला नाग
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
29. अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
30. भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
31.तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
32.भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे और
आपके जीवन में खुशियां भरी रहें,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
33.अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
34.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
35.इस वर्ष आप करें अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
