सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च के दिन पड़ रहा है. शिव भक्त इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके भगवान को जल अर्पित करते हैं. इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखा जाता है. भोलेनाथ की पूजा के बाद मंत्र (Shivratri Mantra Jaap) जाप और आरती की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और मनचाही इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है.


इस शुभ दिन को और भी खास बनाने के लिए दोस्त और प्रियजन एक-दूसरे को शंकर जी की महिमा के गुणगान करते संदेश भेजते हैं और इस त्योहार को और खास बनाते हैं. आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को महाशिवरात्रि के खास मौके पर ये संदेश जरूर भेजें. 


1. वो भोला है, 
भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर, 
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर, 
महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं 


2. शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ - हैप्पी महाशिवरात्रि


3. भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें


4. भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


5. भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर, 
सब बोलें बम बम मचाएं शोर, 
तुम भी भज लो हम भी भज लें, 
ॐ नमः शिवाय गाओ चारों ओर. 
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं


6. शिव की बनी रहे आप पर छाया, 
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया, 
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, 
जो कभी किसी ने भी न पाया. ॐ नमः शिवाय ! 
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022


7. कर्ता करे न कर सके, 
शिव करे सो होय, 
तीन लोक नौ खंड में, 
महादेव से बड़ा न कोय ॐ_नमः_शिवाय !
महाशिवरात्रि का पर्व आप सभी के लिए खुशियां लेकर आए.


8. विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम-बम भोले की जय जयकार उठे!!
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय


9.  एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं.


10. भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई! 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


घर में चाहते हैं मां लक्ष्मी का अखंड वास, तो जरूर करें दूध का ये उपाय, जानें इस चमत्कारी उपाय को करने का तरीका


महाशिवरात्रि के दिन इस व्रत कथा को सुनने से मिलता है विशेष लाभ, मनचाही इच्छा का वरदान हो सकता है पूरा