Happy Makar Sankranti 2023 Messages: सूर्य की उपासना का पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. 14 जनवरी को रात 8 बजकर 44 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करंगे. उदयातिथि के अनुसार स्नान-दान इसके अगले दिन यानी 15 जनवरी को शुभ रहेगा. मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने से सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं और जीवन में बल, तेज, धन और सुख का आगमन होता है.


मकर संक्रांति पर ब्राह्मणों, गरीब और बेसहारा लोगों को दान अन्न, वस्त्र, गर्म कपड़ों का दान किया जाता है, कहते हैं मकर संक्रांति पर किया दान बाकी दिन में किए दान के मुकाबले अधिक फल प्रदान करता है. आप भी मकर संक्रांति के त्योहार पर अपने करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां से ये खूबसूरत Messages, Quotes, Wishes, Images  डाउनलोड करें और इस पर्व को खास बनाएं.


भुला दो मन की हर रार
घर में आए खुशियों की फुहार
आपको जीवन में रहे हर दिन बहार
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार


भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये


है प्यारा यह पर्व हमारा
नया दिन और नया उजियारा
मिट जाएं सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर यही संदेश हमारा


खुशियाँ ही खुशियाँ आपके हिस्से में आएं
कामयाबी की बातें आपके किस्से में आएं
आपकी शोहरत पूरी दुनिया में छाएं
आपको मकर संक्रंति की हार्दिक शुभकामनाएं


आज है मकर संक्रांति
आप करे साल-दर-साल तरक्की
मित्रों उठ गया है दिनकर
चलो उड़ाएं पतंग मिलकर


आपके जीवन में आए सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियां लाए वर्ष 2023 की मकर संक्रांति


उड़े पतंग उम्मीद और आस की
बढ़े कद प्यार और विश्वास की
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर
जीवन में एंट्री हो किसी खास की


सफलता के लिए करते रहे क्रांति
जीवन में आये सुख और शांति


मुबारक हो आपको मकर संक्रांति




Happy Makar Sankranti 2023 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, फोटोज और कहें हैप्पी संक्रांति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.