Happy Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति का त्योहार है. इस दिन अपनों को कुछ अलग और खास अंदाज में शुभकामनाएं दें, भेजें ये खास मैसेज, कोट्स.
![Happy Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं Happy Makar Sankranti 2024 Wishes Images Sankranti shubhkamnayen messages GIF Happy Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/fb6c1351895f184ef3266cf7cfef35f91704737239297499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: 15 जनवरी 2024 को पूरे देश में मकर संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति पर सूर्य की विशेष पूजा और तीर्थ स्थल पर स्नान-दान किया जाता है. इस दिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. मकर संक्रांति के दिन ही गंगा जी स्वर्ग से पृथ्वी लोक पर अवतरित हुईं थीं.
मकर संक्रांति पर गुड़, तिल से बने पकवान एक-दूसरे को खिलाकर इस त्योहार का जश्न मनाया जाता है. इसके अलावा कुछ खास मैसेज भेजकर लोग प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके लिए मकर संक्रांति के चुनिंदा संदेश लेकर आएं हैं जो आप अपने चाहने वालों को भेजकर मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं.
गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस
इस मकर संक्रांति आपके जीवन में ऐसा
हो उल्लास
मकर संक्रांति के इस
विशेष अवसर पर सूर्य देव का दिव्य आशीर्वाद
आपके लिए खुशी, समृद्धि और सफलता लाए
आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
शुभ हो मकर संक्रांति का त्योहार
मस्ती में तन, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
जैसे गुड़ में मीठापन
हम होकर साथ उडाएं पतंग
और भर दें आसमान में अपने रंग
तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योहार
सूरज की नई धूप से महके
आपका घर आँगन
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
Ram Mandir: ‘अयोध्या में जयकारा गूंजे’...राम मंदिर पर बना ये भजन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)