Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति के 10 खास मैसेज, अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. इसमें सूर्य पूजा और स्नान-दान का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति पर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां देखें शुभकामनाएं संदेश.
Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति का पर्व अंधकार से उजाले की ओर जाने का प्रतीक है. मकर संक्रांति में सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण में आने का स्वागत किया जाता है. इस दिन से सूर्य 6 माह तक उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं. इन महीनों को देवताओं का दिन कहा जाता है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्यदेव की उपासना करने का विशेष महत्व है.
14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति है. इस दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है. इस दिन लोग खिचड़ी और गुड़-तिल से बने मिष्ठान का भोग लगाकर एक दूसरे को भी खिलाते हैं, कहते हैं इससे सालभर रिश्तों में प्रेम-मिठास बनी रहती है. अपनों को मकर संक्रांति की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं मकर संक्रांति के खास मैसेज, इमेज और शुभकामनाएं.
पतंगों की तरह आपके सपने भी आसमान की
ऊंचाई छूएं. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान भास्कर आपको और आपके परिवार को
सदा यश, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करें
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
कोई न काट सके आपकी पतंग
टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की
आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें
जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की
मकर संक्रांति की ढेरों बधाइयां
तन में मस्ती, मन में उमंग
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ जैसा मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग
शुभ मकर संक्रांति
पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम
खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम
तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ
शुभ हो आपका मकर संक्रांति का त्योहार
तिल हम हैं, गुड़ आप
मिठाई हम हैं, मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही
आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसे भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सूर्यदेव के उत्तरायण होने के साथ, आपके जीवन
में भी प्रकाश और समृद्धि आए.
हैप्पी मकर संक्रांति
साप्ताहिक पंचांग 13-19 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा से 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, त्योहार जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.