Happy Nag Panchami 2022 Wishes: नाग पंचमी पर रिश्तेदार और दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Nag Panchami 2022 Wishes: 2 अगस्त 2022 को नागपंचमी है. नाग पंचमी पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर नाग देवता से उनकी तरक्की और जीवन में खुशहाली की कामना करें.
Happy Nag Panchami 2022 Wishes: 2 अगस्त 2022 को नागपंचमी है. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. सनातन धर्म में नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव के गले का आभूषण नाग देवता की पूजा से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. नाग पंचमी के अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन कोट्स, मेसेज, व्हॉट्सऐप स्टीकर, इमेज के जरिए ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर नाग देवता से उनकी तरक्की और जीवन में खुशहाली की कामना करें.
करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से, होंगे भोले बाबा बहुत खुश
नाग देवता को पंचमी पर चढ़ाओ दूध आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता
करते हैं सभी पूरी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना
शिव मंदिर में जाकर दूध चढ़ाएं
आओ सब मिलकर नाग पंचमी मनाएं
भगवाना भोले नाथ की कृपा से पूरे होते है सब काम
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाग देवता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम
सावन का महीना है, नाग पंचमी का त्यौहार है
जो दिल से महादेव का नाम जपे, उसका बेड़ा पार है
आपके जीवन में आए, सुख, शांति और लक्ष्मी
शुभ हो आपको इस साल की नागपंचमी
देवों के देव महादेव का है आभूषण
भगवान विष्णु का शेषनाग है सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी को उठाया
उस नाग देवता को मेरा वंदन
नाग पंचमी जब आती है,खुशिया अपार लाती है
नागों की पूजा करते हैं, भगवान शिव का आशीर्वाद पाते है
भगवान शिव के गले में नागों का हार होता है
शिव भक्तो के लिए नाग पंचमी एक विशेष त्यौहार होता हैं
इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे
Happy Nag Panchami 2022
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर रस्सी का ये उपाय अपनाएं, राहु-केतु के दोषों से मुक्ति पाएं
August Born Astrology: अगस्त में जन्में लोग इस वजह से बनते हैं लीडर, जानें इनकी खूबियां और कमियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.