Happy Nag Panchami 2024 Wishes: सावन (sawan) के महीने में शिव जी (shiv ji) और उनके परिवार के अलावा उनके प्रिय गण नाग देवता की पूजा का भी विशेष महत्व है. सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती है. आज 9 अगस्त 2024 को नाग पंचमी का त्योहार है. हिंदू धर्म में नागों को विशेष स्थान प्राप्त हैं. नाग विष्णु जी की शैय्या भी हैं तो वहीं शिव जी के गले का हार भी, इन धन रक्षक भी माना जाता है.
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से सर्प दंश का भय नहीं रहता है, परिवार से नागों की रक्षा होती है. कालसर्प दोष की मुक्ति के लिए नाग पंचमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. नाग पंचमी के पावन अवसर पर अपनों को ये मैसेस, इमेज और शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व की बधाई.
सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्योहार
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दूध और लावा चढ़ाकर पूजा कर लो आज
नाग देवता की कृपा से बनते है बिगड़े काज
नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन
शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता का मन से चाहा
सावन का आया भक्तों महीना है
नाग पंचमी का त्यौहार है
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है
सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं
भगवान शिव के गले में सांपों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.