Happy Maha Navami 2024 Wishes: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस साल महानवमी (Durga navami) 11 अक्टूबर 2024 को है. नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर मां सिद्धिदात्री (Maa siddhidatri) की पूजा करने से भक्तों को सिद्धियों की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि स्वयं भोलेनाथ ने भी सिद्धि प्राप्त करने के लिए मां सिद्धिदात्री की उपासना की थी.


मां दुर्गा की पूजा 9 दिन तक चलती है. कई जगहों पर नवमी पर नवरात्रि हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है, तब जाकर नवरात्रि की पूजा संपन्न होती है. दुर्गानवमी पर अपनों को ये मैसेज, कोट्स भेजकर महानवमी की शुभकामनाएं दें.


मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका,
जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे,
इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं



मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
और आपके सारे काम पूरे हो


माता दुर्गा के गाएं गुण गानसभी जपें मां का ही 
सिर्फ नाममां में ही खोए रहें हम आज
आप सभी को शुभ दुर्गा नवमी


कभी ना हो दुखों का सामना
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले
दुर्गा नवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं.


आपको शांति, संपत्ति और शक्ति दें.
अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि दें,
मां दुर्गा की कृपा से आपकी हर मुराद पूरी हो.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं


सिद्ध गन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि ।
सेव्यमाना सदाभूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी ।।
शुभ महानवमी


इस दुर्गा नवमी पर मां दुर्गा आपको शांति, सम्पति और शक्ति दे.
दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं.


Navratri Navami 2024: दुर्गानवमी पर कल मां सिद्धिदात्री की पूजा, भोग और मंत्र यहां जानें


Dussehra 2024: दशहरा 12 अक्टूबर को, रावण दहन का मुहूर्त, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन विधि जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.