Navratri 2019: चौथे दिन आज माता कुष्मांडा की अराधना, इस विधि से पूजा करने से मिलेगा फल
Navratri 2019: शारदीय नवरात्र में आज माता के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार इस दिन पूजा करने से आर्थिक संकट दूर होता है. आज नीले रंग के वस्त्र का उपयोग करें.
Navratri 2019: शारदीय नवरात्र के चौथे दिन आज माता कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा के इस स्वरूप की आठ भुजाएं हैं. इस कारण माता कुष्मांडा को अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है. यहां जानिए आज के दिन पूजा की विधि क्या है और किस मंत्र का जाप कर पूजा करने से माता प्रसन्न होंगी.
माता कुष्मांडा से कैसे मिलेगा सफलता का वरदान?
जीवन में कोई भी कठिनाई हो तो मां कुष्मांडा की आराधना करें. प्रतिष्ठा, करियर से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान. उपासना थोड़ी कठिन है. आपको विशेष समय देना होता है, काफी परिश्रम करनी होती है. आज से ही उपासना शुरू करें. आज गाढ़े नीले रंग का इस्तेमाल करें. आसन, चादर किसी भी रूप में नीले रंग का प्रयोग करें. अध्याय 5, 6, 7, 8 का पाठ करें.
मां कुष्मांडा की कैसे बरसेगी कृपा?
मां कुष्मांडा के नर्वाण मंत्र का जाप करें. सूर्य के सामने बैठकर मंत्र का जाप करें. मंत्र से यज्ञ भी कर सकते हैं. सादा, सरल जीवन जियें. दिखावे वाले जीवन से कुछ नहीं मिलेगा. रविवार को अन्न का दान जरूर करें. सूर्य की किसी भी रूप में पूजा करने से मां की कृपा बरसेगी. परेशान या जरूरतमंद बुजुर्ग को अन्न का दान करें. घर के बुजुर्गों के आदर से पैर छुएं. मां प्रसन्न हुईं तो प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ मिलेगा.
आज का शुभ समय
अभिजीत काल – मुहूर्त नहीं है
अमृत काल – मुहूर्त नहीं है
मां कुष्मांडा की पूजा का अचूक मंत्र
'ऊं देवी कुष्मांडाय नम:' इस मंत्र का जाप कर पूजा करें. कद्दू या पेठे का दान जरूर करें. रात को 10 से ढाई के बीच किसी भी समय मंत्र के साथ 5 माला का जाप करें.
बिहार: पटना में बाढ़ की बेबसी के बीच कटी लोगों की रात, मदद का इंतजार, अबतक 42 की मौत
गांधी जयंती: आइंस्टीन, मंडेला, मार्टिन लुथर किंग सहित 10 नोबेल विजेताओं के विचारों से गांधी को जानिए