Happy Navratri 2021 wishes, messages, whats app messages: हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri) का विशेष महत्व है. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) देशभर में काफी धूमधाम से मनाए जाते हैं. 7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे नवरात्रि 15 अक्टूबर को विजय दशमी (Vijay Dashmi) के दिन समाप्त होंगे. इन नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga Puja) के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां का प्रत्यके रूप एक अलग कहानी बताता है. मां के हर स्वरूप का प्रिय रंग, प्रिय फूल और प्रिय भोग है. मां को जल्दी प्रसन्न करने के लिए इन्हीं बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. कहते हैं ये 9 दिन माता धरती पर अपने भक्तों के कष्ट दूर करने आती हैं. 


पूरे साल 4 प्रकार के नवरात्रि आते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र और शारीदय नवरात्रि. शारदीय नवरात्रि की खास मान्यता है. भक्त काफी भक्ति के साथ मां की पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और 9 दिन मां की अराधना करते हैं. व्रत के समय कठिन नियमों का पालन करते हैं. ताकि मां को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाया जा सके. इतना ही नहीं, कई जगहों पर बडे़ पैमाने पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाते हैं. विजय दशमी के दिन मां दुर्गा का विसर्जन (Maa Durga Puja Visarjan) किया जाता है. नवरात्रि के इस शुभ मौके पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों को नवरात्रि की शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में आप भी इन संदेशों के जरिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं. 


नवरात्रि शुभकामना संदेश Navratri Messages , Wishes


Happy Navratri 2021
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन
 नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Navratri 2021
नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।


आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
माँ दुर्गा आपको शक्ति,सामर्थ्य व शांति प्रदान करें।


नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाये  !
श्री  मां दुर्गा जी आप की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें।


हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
शारदीय नवरात्र 2021 की शुभकामनाएं


माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं।


माँ करती सबका उद्धार है
माँ करती सबकी बेड़ा पार है,
माँ करती सबका उद्धार है,
माँ सबके कष्टों को हरती है,
माँ भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
हैप्पी नवरात्रि 2021


लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्रि 2021…


शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ,
हम सबकी जगदंबे माँ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…


लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
जय माता दी…
हैप्पी नवरात्रि 2021


ये भी पढ़ें-


Navratri 2021 Shailputri Aarti: मां शैलपुत्री की पूजा के बाद करें ये आरती और मंत्र जाप, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं


Shailputri Katha: पहले नवरात्रि के दिन पढ़ें मां शैलपुत्री की कथा, सुख-समृद्धि का होगा आगमन