Happy Navratri 2022 Images: साल में चार नवरात्रि आती है जिसमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं. मां दुर्गा जगत जननी हैं, इनकी आराधना से न सिर्फ दुखों का नाश होता है बल्कि तमाम ग्रह दोष और वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं. 26 सितंबर 2022 से नौ दिन तक सारा वातावरण मां की भक्ति में सराबोर होगा. मां दुर्गा इस शारदीय नवरात्रि हाथी पर सवार होकर पधार रही हैं, इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि आएगी. इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं संदेश, कोट्स, इमेज भेजकर नवरात्रि की बधाई दें और मां से उनकी सुख-समृद्धि की कामना करें.
होकर शेर पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आपका जीवन ख़ुशियों से भर जाए
परेशानियां आपसे आँखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो
नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में जौ बोने का महत्व और जानें इसके शुभ-अशुभ संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.