Happy Navratri 2022 Wishes: नवरात्रि पर देवी मां के भक्तिमय संदेश भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
Happy Navratri 2022 Wishes: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से होगी.नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को मां दुर्गा की भक्ति से भरे ये कोट्स, मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें.
Happy Navratri 2022 Wishes: शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से होगी. इस साल पूरे नौ दिन तक मां की आराधना की जाएगा. इस बार नवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है. अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. हाथी को माता रानी की शुभ सवारी माना जाता है. इसके साथ ही नवरात्रि के 9 दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो माता की पूजा के लिए बहुत फलदायी होते हैं. कहते हैं जो नवरात्रि के 9 दिन तक मां जगत जननी देवी जगदंबा की सच्चे मन से आराधना करता है देवी उन भक्तों की हर बाधा दूर करती हैं. उन्हें संकटों से उबारती हैं. नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को मां दुर्गा की भक्ति से भरे ये कोट्स, मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें.
सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है
कुमकुम भरे कदमों से मां दुर्गा आए आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मां दुर्गा आए आपके द्वार करके 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां
माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है पूर्ण विश्वास
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश
भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
मां का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है
जो माँ दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक