Happy Navratri 2023 Day 3 Wishes: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. 17 अक्टूबर, 2023 मंगलवार के दिन नवरात्रि का तीसरा व्रत मां चंद्रघंटा के लिए रखा जाएगा. इस दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरुप की पूजा होती है. मां का ये स्वरुप विवाहित है. भोलेशंकर से विवाह के बाद मां ने देवी चंद्रघंटा का स्वरुप धारण किया था. मां के मस्तक पर अर्धचंद्र विराजमान है, जो घण्टे के सामान लगाता है. इसीलिए मां को चंद्रघण्टा कहते हैं. मां का ये रुप बहुत ही प्रभावशाली और कल्याणकारी है. मां के इस स्वरुप से आराधना से समस्त सासंरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.


मां चंद्रघंटा आपके जीवन के
सभी कष्टों को हर लें
मां सदैव आपकी आसुरी
शक्तियों से रक्षा करें




माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे
जो कुछ आपका दिल है चाहता




माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते ऐसा
 आशीर्वाद माँ से पाना हैं..!! 
सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं..!! 
दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली..!!
 क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता..!!




जब-जब मैं माँ के आशीष को पाता हूँ,
मैं अपने भाग्य पर बड़ा ही इठलाता हूँ..!! जय माता दी



नौ रात्री जब आता हैं खुशियाँ लाता हैं,
भक्त माँ के दर्शन पाता हैं उसका जीवन तर जाता हैं..!!




चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं..!! जय माता दी




हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करें, उसके कटे कलेश..!!




माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं कि हम मुस्कुराते हैं..!!




मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है
माँ करती सबका उद्धार है
माँ सबके कष्टों को हरती है




ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने दिल खोल कर दिया..!!




Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी-नवमी कब? जानें मुहूर्त और व्रत पारण समय



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.