Happy New Year 2023: 1 जनवरी 2023 से नए साल का आरंभ हो जाएगा. साल का पहला दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से सालभर धनु, सुख, वैभव, मां लक्ष्मी की कृपा, वैभव, स्वास्थ लाभ, समृद्धि और ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी काम हैं जो नए साल के पहले दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो पूरा साल परेशानियों से घिरा रहता है. आइए जानते हैं साल 2023 के पहले दिन क्या करें और क्या न करें.


नव वर्ष 2023 के पहले दिन क्या करें (New Year 2023 Do's)



  • सूर्य-यमराज- 1 जनवरी 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है. ऐसे में साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में लाल वस्त्र पहनकर सूर्य देव को तांबे के लौटे में गंगाजल, कुमकुम, लाल पुष्प डालकर अर्घ्य दें. इस दिन दशमी तिथि है, जिसके स्वामी यमराज हैं. यमराज को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव को दूध और धी अर्पित चढ़ाएं और सूर्यास्त के बाद दक्षिण दिशा में यम के नाम दीपदान करें.

  • मुख्य द्वार पर लगाएं ये चीजें - साल 2023 के पहले दिन स्वास्तिक चिन्ह्, घोड़े की नाल, तांबे से बनी सूर्य की प्रतिमा, फेंगशुई के लाल रिबन में बंधे तीन सिक्के, शुभ-लाभ, बंदनवार, लक्ष्मी जी के पद चिन्ह्, घर के मेनगेट पर लगाने से सालभर धन-संपदा में वृद्धि होगी.

  • ये पौधे लगाएं - तुलसी, मनी प्लांट, अपराजिता, शमी, आंवला, बेलपत्र, आम, अशोक, पीपल फेंगुशई का बांस का पौधा. ये सभी पौधे जीवन में समृद्धि लाते हैं. इन्हें साल के पहले दिन लगाना शुभ रहेगा.

  • घर लाएं ये शुभ चीजें - गोमती चक्र, दक्षिणावर्ती शंख, लाफिंग बुद्धा, मोरपंख, लक्ष्मी-कुबेर यंत्र, चांदी का हाथी आदि साल 2023 के पहले दिन इन चीजों की खरीदारी करने से ग्रह दोष दूर होगा और पूरे परिवार को स्वास्थ लाभ मिलेगा. ये सभी चीजें घर में बरकत लाती हैं.

  • दान - साल 2023 में के पहले दिन आदित्य मंडल, तिल, गुड़, गर्म कपड़े, अन्न, धन, सुहागनों को श्रृंगार का सामान दान करने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी. पूरे साल अन्न के भंडार भरे रहेंगे. जरुरतमंदों की मदद करें इससे वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है और संतान संबंधी परेशानियां खत्म होती हैं.

  • पूजा-मंत्र जाप - नए और शुभ कार्य की शुरुआत गणपति जी की आराधना से करना अति शुभ रहता है. नए साल 2023 की शुरुआत रिद्धि-सिद्धि के दाता की पूजा से करेंगे तो वाणी में मधुरता के साथ बुद्धि तेज होगी. इस दिन शिव जी का आभिषेक और हनुमान जी को चोला भी चढ़ाएं. इससे नौकरी और व्यापार में सालभर उन्नति होगी. मां लक्ष्मी को उनकी प्रिय खीर, बताशे, मखाने, का भोग लगाएं और सभी देवी-देवताओं के मंत्रों का जाप करें. इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.

  • पर्स में रखें ये चीज - नए साल में छोटी हरी इलायची, चावल, चांदी का सिक्का, पीपल का पत्ता, पर्स में रखने से धन का अभाव नहीं रहेगा. वॉलेट हमेशा नोटों से भरा रहेगा.


नव वर्ष 2023 के पहले दिन क्या न करें (New Year 2023 Dont's_)



  • नए साल में काले कपड़े पहनने से बचें. ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.

  • तामसिक भोजन, मदिरा का सेवन साल के पहले दिन भूलकर भी करें. ये दुर्भाग्य लाता है. धन हानि होती है.

  • नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2023 को घर और परिवार में शांति बनाए रखें. किसी से विवाद न करें. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है.

  • साल 2023 के पहले दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा न होने दें. ये अशुभ माना जाता है.

  • चाकू, धारदार हथियार चीजों की खरीदारी न करें. इससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

  • वैसे तो बुजुर्ग और बड़े, महिलाएं सदा ही पूजनीय है लेकिन साल के पहले दिन गलती से भी इनका अपमान न करें. न ही इनके प्रति द्वेष का भाव मन में लाएं.


New year 2023 Gift: नए साल में राशि अनुसार अपनों को दें गिफ्ट, सुख-सौभग्य में होगी वृद्धि, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.