Happy New Year 2023 Images: नए साल के खास और शानदार वॉलपेपर्स यहां से करें डाउनलोड, ऐसे दें दोस्तों को बधाई
Happy New Year 2023 Images: उम्मीदों से भरा नया साल 2023 आने वाला है. आप भी नए साल 2023 को खास बनाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत वॉलपेपर्स और मैसेज के जरिए अपनों को हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.
![Happy New Year 2023 Images: नए साल के खास और शानदार वॉलपेपर्स यहां से करें डाउनलोड, ऐसे दें दोस्तों को बधाई Happy New Year 2023 Images Messages Wishes New Year Card Photos Greetings Happy New Year 2023 Images: नए साल के खास और शानदार वॉलपेपर्स यहां से करें डाउनलोड, ऐसे दें दोस्तों को बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/a7f7ecc32577a7f92644470a995a753a1672299010600499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy New Year 2023 Images: उम्मीदों से भरा नया साल 2023 आने वाला है. हर साल लोगों को 1 जनवरी का इंतजार रहता है. सबकी ख्वाहिशें रहती हैं कि नया साल खुशियां और उमंग से भरा हो. नए साल में लोग नया लक्ष्य तय करते हैं और उसके मुकाम तक पहुंचने का संकल्प लेते हैं.
हर बार साल बदलने के साथ कैलेंडर, फेस्टिवल की डेट भी बदल जाती है. 25 दिसंबर के बाद से ही नए साल की जश्न की तैयारियां शुरू हो जाती है. हर बार 31 दिसंबर की रात 12 बजे लोग हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नए साल का स्वागत करते हैं. आप भी नए साल 2023 को खास बनाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत वॉलपेपर्स और मैसेज के जरिए अपनों को हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.
साल 2023 में आपके घर हो खुशियों का धमाल
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल
मुबारक हो आपको नया साल
सुख हो, समृद्धि हो स्वास्थय हो शांति हो
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो
शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो
देखो नूतन वर्ष हैं आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
एक खूबसूरती, एक एहसास, खुशियों का आगाज
यही है नववर्ष की शुरुआत
जैसे-जैसे नया साल खिलता जाए
कामना है हमारी आपकी हर इच्छा पूरी हो जाए
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
मिले आपको शुभ संदेश
धरकर खुशियों का भेष
पुराने साल को अलविदा कहने की रुत है आई
आने वाले नववर्ष की हार्दिक बधाई
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना
New Year 2023 Daan: नए साल के पहले दिन करें इस एक चीज का दान, मिलेगा धन, बढ़ेगा सम्मान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)