Happy New Year 2023 Wishes: नए साल 2023 पर इस बार अनोखे अंदाज में करें चाहने वालों को Wish, भेजें ये शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Wishes Messages: साल 2023 का आगाज होने वाला है. साल 2023 पर अपने चाहने वालों को कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां से डाउनलोड करें
Happy New Year 2023 Shlok: आरंभ है प्रचंड....साल 2023 का आगाज होने वाला है. हर बार 1 जनवरी पर न सिर्फ कैलेंडर बदलता है बल्कि साल, महीना, त्योहारों की तारीख, ग्रह, नक्षत्र भी बदल जाते हैं.
नया साल जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए, इसी उम्मीद के साथ नए साल का स्वागत धूमधाम से करते हैं और जश्न मनाते हैं. यह एक ऐसा मौका भी होता है जब अपनों को स्पेशल फील करवाया जा सकता है. हमारी तरफ से भी यही कामना है कि नया साल 2023 आपके जीवन में खुशियों का उजाला लेकर आए. स्वास्थ रहें आप और आपका परिवार.
नए साल के मौके पर कई लोग पूजा-पाठ कर जीवन के एक और अध्याय का आरंभ करते हैं. साल की शुरुआत अगर ईश्वर का स्मरण करके की जाए तो सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. साल 2023 पर अपने चाहने वालों को कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां से डाउनलोड करें और उनके लिए मंगल कामना करें.
दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।
विजयः भवतु। नववर्ष 2023 शुभेच्छा
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत।।
त्वं जीव शतं वर्धमान:।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।
नववर्ष 2023 हार्दिक्य: शुभकामना:
सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।
सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु॥
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षे स्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥
ब्रह्मध्वज नमस्तेऽस्तु सर्वाभीष्टफलप्रद
प्राप्तेऽस्मिन् वत्सरे नित्यं मद्गृहे मङ्गलं कुरु॥
नववर्षं नवचैतन्यं ददातु
नववर्ष नवहर्षम् आनयतु।
आशासे त्वज्जीवने नवं वर्षम् अत्युत्तमं
शुभप्रदं स्वप्नसाकारकृत् कामधुग्भवतु।
एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः।
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने।।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.